विधायक अजय चन्द्राकर ने किया परिक्षेत्रीय साहू भवन का भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । परिक्षेत्र साहू समाज बगौद मरादेव मंदिर परिसर की बहु प्रतिक्षित साहू भवन परिक्षेत्र मुख्यालय बगौद क्षेत्र मे बनाने की मांग साहू समाज द्वारा की जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर द्वारा स्वीकृत दस लाख रुपये एवं जन सहयोग स्वजातिय बंधुओ के दान लेकर बनाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन विधायक अजय चंद्राकर, मालकराम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज, त्रिलोकचंद जैन, कृष्णकांत साहू, टिकेश साहू, भुपेन्द्र सिन्हा, तोरण साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष रिखीराम साहू, ताराचंद साहू रमेशर साहू, विश्वनाथ साहू, सरपंच मीनाक्षी लीलाराम साहू, संतराम साहू, टेकराम साहू, लोकेश्वर साहू, महेन्द्र साहू, इदरमन साहू, गायत्री साहू कामता साहू, कृष्णा साहू की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर में समाज के तुलेन्द्र साहू, कमलेश साहू, रामप्यारे साहू, सेवकराम साहू, वेदप्रकाश साहू, ब्रम्हा साहू, भारत साहू, दाऊ लाल साहू, बीरेन्द्र साहू, हीरालाल साहू, अनुज राम निरजन साहू नूतन साहू खेमन अरुण साहू साहू, नरसिंग साहू, काशी साहू आदि उपस्थित थे।