लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी में ली पुलिस अधिकारियो की बैठक
सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैध हथियारों,प्रतिबंधक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश
जिला बदर,रासुका के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर लगे जाँच नाकों पर प्रभावी कार्यवाही के भी दिये सख्त निर्देश
आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों कि गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग ली गई।आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में जानकारी दि गई।
एवं सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा अवैध कारोबारियों एवं अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैध हथियारों पर कार्यवाही करने एवं प्रतिबंधक कार्यवाही किये जाने के भी दिये सख्त निर्देश। जिला बदर,रासुका एवं गुंडा बदमाशों के उपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित जाँच नाकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।लघु एवं प्रतिबंधात्मक मामलों की कार्यवाही के संबंध में एवं लंबित मर्ग,लंबित शिकायत लंबित अपराधों,लंबित विभागीय जांच एवं प्राथमिक जांच को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।आगामी लोकसभा चुनाव के पोलिंग बुधों का निरीक्षण करने एवं बाहर से आने वाले पुलिस बलों के ठहरने के लिए भवन एवं वहां पर मूल भूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर सूचीबद्ध करने के भी निर्देश दिये।एफएसटी एसएसटी की टीमों की भी सतत् चेकिंग किए जाने के निर्देश लिए गए।लायसेंसी शस्त्र धारकों कि भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार कर आने वाले चुनाव से पहले समय पर थानों में जमा कराने की कार्यवाही पूरे करने के निर्देश दिये।एवं गुंडा, बदमाशों,निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार
कर जिलाबदर की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।समंस एवं स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंटों कि अधिक से अधिक तामिल करने के निर्देश दिये गए।रात्रि में सघन पेट्रोलिंग किये जाने एवं तंग गलियों में बाईक के माध्यम से पेट्रोलिंग किए जाने एवं रात्रि में घुमंतू एवं जमवाड़ा लगाने वालों असमाजिक तत्वों को भगाने के निर्देश दिये गए।
अपराधिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चुनाव सबंधी पत्रों कि जानकारी सभी थाना क्षेत्रों से प्राथमिकता से भेजने के निर्देश दिये।थानों एवं कार्यालयों में आने वाले फोन कॉल्स में वार्तालाप शालीन एवं शिष्टाचार से देने के भी निर्देश दिए साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से बात कर उनके समस्या को सुनकर अपने स्तर पर निराकरण करने के भी निर्देश दिये।होली त्योहार को भी मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।उक्त गुगल मीट मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी,रक्षित निरीक्षक धमतरी,सभी थाना चौकी प्रभारी जुड़े हुए थे।