Uncategorized
युवाओं को देश के वीर सपूतो के जीवनी का अध्ययन करना चाहिए – हेमराज सोनी
सैनिक प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का किया गया उत्साहवर्धन
धमतरी। सैनिक प्रशिक्षण ले रहे युवक युवतियों को मार्गदर्शन देने आज फ्रीडम ऐकडमी रूद्री के संचालक लोकेश साहू व डॉ राहुल सोनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी हेमराज सोनी ने कहा कि हमें अपने भारत का ईतिहास पढना एवं जानना चाहिए वीर सपूत छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, मंगल पांडे, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी, छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीरनारायण सिंह, पं सुंदर लाल शर्मा, स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुषो के जीवनी का अध्ययन करना चाहिए। देश के प्रति प्रेम भाव होना चाहिए संयम, अनुशसान को जीवन में उतारने बुजुर्गों को मार्ग दर्शन लेना चाहिए।