Uncategorized
यातायात जवानों ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क में पड़े मोबाइल को मालिक को किया सुपुर्द
धमतरी- यातायात में पदस्थ दो आरक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। सड़क में पड़े मोबाइल को उनके मालिक को तलाश कर सौंपा है। वही गुम मोबाइल को वापस पाकर उसका मालिक गदगद हो गया। बताया जा रहा है कि धमतरी बाईपास मार्ग में एक मोबाइल पड़ा हुआ था। यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन में तैनात आरक्षक प्रमोद साहू और तरुण साहू की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद मोबाइल को उठाकर देखने पर मोबाइल चालू स्थिति में मिला। इसके बाद उसके मालिक की तलाश की गई। आरक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि मोबाइल राजेश कुमार चौरसिया जगदलपुर निवासी का है। जो बाइक से जा रहा था। इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया था। वही मोबाइल वापस मिलने पर मोबाइल मालिक ने दोनों जवानों का आभार व्यक्त किया।