छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ियो का मान बढ़ाया है-गौतम वाधवानी
श्यामतराई में हरेली तिहार का का किया गया आयोजन
धमतरी. ग्राम श्यामतराई में हरेली तिहार के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ ओलम्पिक कार्यक्रम किया गया जिसमें शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी उपस्थित हुए साथ मे अध्यक्षता युवा विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगबीर विशिष्ट अतिथि नीलकंठ ध्रुव आर्यन चंदेल उपस्थित हुए अपने उद्बोधन में गौतम वाधवानी ने बताया कि हरेली तिहार से छत्तीसगढ के तिहार किसानी खेती शुरुवात होती है जिस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मान सम्मान और छत्तीसगढ़ की पहचान संस्कृति खेल के माध्यम से उजागर किया है अपने आप मे तारीफ काबिल है.
भौरा बांटी लंगड़ी लंबी कूद कबड्डी दौड़ गेड़ी दौड़ रस्सा कसी जैसे कार्यक्रम किया है इससे बुजुर्गो को महिलाओं को उनका बचपन वापस लौटा दिया है ओलम्पिक खेल के माध्यम से बच्चो को युवाओ को प्रदेश में नही वरन पूरे देश मे खेलने के लिए एक मंच दिया है जिसमे सभी अपनी प्रतिभा को निखार सके और छत्तीसगढ़ का अपने गाँव का नाम रोशन कर सके ग्रामवासियों को हरेली की बधाई देते विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की दूरगामी सोंच का परिणाम है की लोग आज व्यस्त जीवन के भागदौड़ से समय निकालकर इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं , यह ओलम्पिक सभी बिखरे ग्रामवासियों को एक मंच में लाकर एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है जो परंपरा जो खेल आज के दौर में विलुप्त के कगार पर थी उन्हें संजीवनी देने का कार्य भूपेश बघेल ने किया है.जिसमे मुख्य रूप से तुकाराम साहू रिखी राम मरकाम टीकाराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष शोभित मरकाम नरेश हिरवानी नीलकंठ ध्रुव राजीव मितान के योगेश साहू भागवत साहू प्रेमबति साहू रोशन साहू पुखराज साहू आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे