श्रीराम कथा, मानव जीवन के समस्त व्यथा को दूर कर देता है : रंजना साहू
ग्राम मुजगहन एवं बोडऱा (स) में आयोजित त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय मानस सम्मेलन में शामिल हुई पूर्व विधायक

धमतरी। ग्राम मुजगहन एवं बोडऱा (स) में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर ग्रामवासियों के आमंत्रण पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि श्रीराम कथा मानव जीवन कि सभी व्यथा को दूर कर देता है, प्रभु श्री राम ने अपने पिताजी के वचन को पूरा करने के लिए राजसिंहासन का परित्याग कर 14 वर्ष का वनवास को स्वीकार किए, और इसी 14 वर्ष के वनवास पर लंकापति राजा रावण का संहार कर असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाया। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू एवं धनेश्वरी साहू ने मंच को सम्बोधित करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप राजकुमार तिवारी, शेष नारायण साहू, नारायण सेन, सरपंच उकेश्वरी फल्लेश साहू, बंसीलाल साहू पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य एवं लिमतरा साहू समाज परीक्षेत्र अध्यक्ष हंसराज साहू, पूर्व जनपद सदस्य सेवक देवांगन, नंदघरुखा साहू, हरिओम साहू, लक्ष्मण साहू, खूब लाल साहू आदि उपस्थित रहे।
