राम कथा कुछ दिन चलती है,किन्तु श्रीराम के आदर्श युग युग के लिए- पँ राजेश

छत्तीसगढ़ में धान कटाई के बाद गांव गांव में भागवत कथा और राम कथा के आयोजन की परंपरा है, जो उत्सव के साथ धर्म अध्यात्म और आस्था को पिरोती है।
धमतरी के परेवा डीह में भी मानस मंच द्वारा तीन दिवसीय मानस कथा का आयोजन किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता और समाज सेवी पँ राजेश शर्मा पहुँचे।
पँ राजेश ने मंच से कहा कि राम जी की कथा कुछ दिन चलती है, लेकिन भगवान श्री राम के आदर्श युग युग के लिए है, हर देश काल मे राम के आदर्श प्रासंगिक है।
मानस कथा सुनने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है, कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन पूरी गोस्वामी ने की, और विशिष्ट अतिथि के तौर पर एन आर यादव शामिल हुए।
ग्राम से शिव दयाल साहू ,राजा राम साहू , पौराणिक राम साहू , बैसाखू राम साहू सहित आयोजन समिति के सदस्य ग्राम वासी तथा बड़ी संख्या में मातृ सकती की उपस्थिति रही


