Uncategorized
न देख सकती है न सुन सकती है बुजुर्ग महिला फिर भी पति का हाथ थामे पहुंची मतदान केन्द्र, किया मतदान
वाहन की थी व्यवस्था, लेकिन जाने से किया इंकार, लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का महत्व समझाया बुजुर्ग महिला ने
भखारा। निवार्चन आयोग द्वारा विभिन्न माध्यमों से शत् प्रतिशत मतदान कराने जागरुकता अभियान चलाया जाता है बाउजूद इसके कई मतदाता मतदान के महत्व की नही समझते ऐसे मतदाताओं के लिए एक बुजुर्ग महिला जो कि न सुन सकती है न ही देख सकती उन्होने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। ज्ञात हो कि भखारा वार्ड क्रमांक 1 निवासी भुखीन बाई साहू ने पति जागेश्वर साहू का सहारा लेते हुए पैदल बूथ क्रमांक 71 में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दे कि उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी की गई लेकिन उन्होने वाहन में जाने से मना कर पति का हाथ थामे मतदान स्थल तक पैदल ही पहुंची। उक्त बुजुर्ग महिला ने मतदान के महत्व को समझाया साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरुक किया।