इंडोर स्टेडियम में किया गया 121 पौधो का रोपण
इंडोर स्टेडियम में अंबेडकर वार्ड एवं पोस्ट आफिस वार्डवासियों द्वारा नीम, बेल, करंज, पीपल आदि के 121 पौधों का रोपण करके ‘एक पेड़ मां के नाम’ प्रधानमंत्री के आव्हान को चरितार्थ किया.मानव जीवन हमें प्रकृति का वरदान है, पेड़ लगाकर हम प्रकृति का आभार प्रकट कर सकते हैं.धरती के बढ़ते तापमान, प्राकृतिक उथल -पुथल, भूस्खलन, बाढ़, भीषण सूखा, गिरते भू-जल स्तर आदि संकटों से भावी पीढ़ी को बचाने का एकमात्र उपाय है अधिक से अधिक वृक्षारोपण’अंबेडकर एवं पोस्ट ऑफिस वार्डवासियो ने अपने दायित्व को समझते हुए पूरे स्टेडियम में सघन वृक्षारोपण किया और पेड़ को सुरक्षित रखने, नियमित पानी देने एवं देखरेख करने का संकल्प लिया.40 नग ट्री गार्ड का सहयोग कांशीराम सोनकर द्वारा किया गया.वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा पार्षद, श्याम साहू पार्षद, चित्ररेखा निर्मलकर एवं आशा धीवर पूर्व पार्षद, विजय साहू, कांशीराम सोनकर, सोहन धीवर, संतराम वर्मा, शिवा प्रधान,राजू ओझा, यशवंत कोसरिया, शत्रुघ्न धीवर, बच्चूसिंह ठाकुर, रोहित सोनी, रमा साहू, रानी ठाकुर, हरीश चौबे, रितु प्रधान, रामआसरा नेताम, शुभांक मिश्रा, शैलजा वर्मा, देवनारायण सिन्हा, शिवा प्रधान, अभिषेक शर्मा, डिगेश शर्मा, सीमा चौबे, विनय वर्मा, सुभद्रा वर्मा, माधुरी वर्मा, पुनीतराम कोसरे, सोमप्रकाश, मुकेश शर्मा, कमलेश देवांगन, भानुमति साहू, दूजराम साहू, रामकुमार सोरी, चमन साहू, रोशन साहू, कुलेश्वर यादव, छमनलाल साहू, यशवंत नामदेव, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी सम्मिलित हुए ।