धमतरी शहर के चारों ओर स्मार्ट सिटी की तरह रिंग रोड का निर्माण होना चाहिए – ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू है मन में विचार आया की कम से कम धमतरी शहर के चारों ओर एक रिंग रोड का निर्माण जरूर हों ताकि धमतरी शहर में ट्रैफिक का दबाव कम हों | अगर कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान शहर या गांव में जाना चाहें तो वह रिंग रोड से गुजर कर जाए जिससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और ध्वनि प्रदूषण जैसे समस्याओ से शहर के लोगों को राहत मिले | और धमतरी शहर स्मार्ट सिटी की तरह स्वच्छ और सुंदर प्रतीत होगा | मैं ओंकार साहू धमतरी के जनप्रतिनिधि होने के नाते मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर धमतरी में रिंग रोड के निर्माण के लिए उनको आवेदन प्रस्तुत कर धमतरी के विकास के लिए चर्चा करूँगा | रिंग रोड के निर्माण से धमतरी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उद्योग धंधे खुलेंगे | जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के व्यापार में भी व्यापार में भी वृद्धि होगी | साथ ही साथ धमतरी में रिंग रोड के निर्माण होने से धमतरी क्षेत्र के पर्यटन स्थल गंगरेल बांध , अंगार मोती मंदिर , रुद्रेश्वर महादेव, बिलाई माता मंदिर में पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा | वर्तमान में धमतरी में बड़ी रेल लाइन का विस्तार चल रहा हैं जिसके साथ – साथ धमतरी शहर को रिंग रोड और मिल जाए तों धमतरी रेलवे के लिए व्यापार कि दृष्टि से और भी बेहतर विकल्प खुल जायेंगे | मुझे ज्ञात हैं कि धमतरी शहर लगभग 45 वर्ग किलोमीटर में फैला हैं जिसका दिनों दिन विस्तार होता जा रहा हैं जिससे हम धमतरी शहर के भविष्य को अगर ध्यान में रखें तो रिंग रोड धमतरी शहर के लिए आवश्यक मांग हैं | जिसे मैं सरकार के सामने प्रमुखता से रखता रहूँगा |