ओम लक्ष्मी फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
ओम लक्ष्मी फाउंडेशन धमतरी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज बस्तर रोड स्थित ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में किया गया। जिसमें कंप्यूटर संस्थान के छात्र छात्राओं ने रक्तदान में अपनी सहभागिता दी।ओम लक्ष्मी फाउंडेशन के विकास राठी ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। साथ की लोगो से अपील किया कि युवा वर्ग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।फाउंडेशन के वेद प्रकाश साहू ने कहा कि आज के युवा वर्ग रक्तदान के लिए आगे आए और सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि छात्राओं को भी इस रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। दुष्यंत शर्मा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।मानस सेवा ब्लड सेंटर के मितेश साहू ने कहा कि ब्लड बैंको में अक्सर हर समय ब्लड उपलब्ध नही रहता है और इसकी कमी रक्तदान शिविर से की पूरी की जा सकती है।इस अवसर पर मानस सेवा ब्लड सेंटर से मितेश साहू, आशीष साहू, नम्रता साहू तथा रक्तदान करने वालो में बॉबी कोसरिया,चेतन राम साहू,पोखराज साहू,तुकेशश्वर साहू, आशी गुप्ता, तेजेश्वर, उत्तम, हर्ष कुमार मगेंद्र, भूमिका धीवर, कुंदन, गुलशन, हीरालाल साहू,विकास साहू, संजय बरे, तथा संस्थान के पायल पटेल, रीना, गोविंद राम, लखन आदि शामिल रहे। सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मान किया गया।