Uncategorized

नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ

एक्युप्रेशर चिकित्सा, बॉडी डिटाक्सिफिकैशन, मालिश चिकित्सा व नि:शुल्क दी गई सलाह

धमतरी। जीवन सेवा ग्रुप द्वारा आज से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला आमापारा में सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ। शिविर में कंपनी के सीईओ देवपति नागनाथ, डॉ एस चन्द्रशेखर व वैद्य मुरलीधर दास सहित टीम मौजूद रही। शिविर में मरीजों का मुफ्त चिकित्सा (शुगर, बीपी) परीक्षण किया गया। वहीं शिविर में एक्युप्रेशर चिकित्सा बॉडी डिटाक्सिफिकैशन, मालिश चिकित्सा व सलाह नि:शुल्क दिया गया।

शिविर में गठिया दर्द, शुगर, थायराइड, गुर्दे की समस्या, पथरी, दिल की समस्या, गैस्टिक, त्वचा रोग, महिला, पुरुषो की नि:संतान समस्याएं, बाल झडऩा, गंजापन, न्यूरो लॉजिकल, नसो की समस्या, लकवा, बवासीर भंगदर, आंखो की समस्या, मोटापा, कैंसर जनित रोग, श्वसन रोग (श्वास दमा) मासिक धर्म व अन्य अनेक प्रकार की शारीरिक समस्याओं का उपचार व परामर्श दिया गया। शिविर का लाभ उठाने बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!