4 करोड़ 80 लाख के 33 निरस्त कार्यो को पुन: स्वीकृति प्रदान करने की मांग को लेकर विधायक, महापौर सहित पार्षदों ने की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात
गोकुलनगर बसाने डेयरी संचालको को सोरम में रियायती दरो पर प्लाट उपलब्ध कराने की भी रखी मांग
धमतरी। नगर निगम अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृत 4 करोड़ 80 लाख 24 हजार के 33 कार्यो जो कि प्रारंभ नहीं होने के कारण निरस्त किये ये थे उन कार्यो को पुन: स्वीकृति की मागं को लेकर विधायक ओंकार साहू के साथ महापौर विजय देवांगन ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन, पीडब्ल्यूडी) अरुण साव से मुलाकात कर कार्यो को पुन: स्वीकृत करने की मांग रखी। इस दौरान उनके निगम एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, गुड्ड़ा पेंदारिया भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गोकुलनगर सोरम में बसाने शहर के डेयरी व्यवसायियों को रियायती दरों पर प्लाट उपलब्ध करने की मांग उपमुख्यमंत्री से की गई। बता दे कि निगम के अधोसंरचना मद से पूर्व में एनएच 30 से हरफतराई रोड़ तक बी.टी. रोड सह क्रैश बैरियर निर्माण कार्य 200.80 लाख ब्राम्हणपारा वार्ड क्र. 15 में गुरूद्वारा से गणेश चौक से पीपल पेड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 4.17 लाख, सुभाष नगर वार्ड क्र. 40 में खम्हन बाड़ी के पास सामुदायिक भवन के प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 4.77 लाख, पोष्ट ऑफिस वार्ड क्र. 27 में साहू समाज भवन के सामने से निखिल इंस्टीट्यूट तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य 5.94 लाख, आमापारा वार्ड क्र. 11 में पुत्री शाला के सामने से मठ मंदिर चौक तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 7.95 लाख, मोटर स्टैण्ड वार्ड में बोर-खनन कार्य 1.50 लाख, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में शरीफ रोकडिय़ा घर से शर्मा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.43 लाख, रिसाईपारा पूर्व वार्ड क्र. 30 में आटा चक्की से लेकर जायका जहान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.21 लाख, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रं. 37. में दामा घर से टिम-टिम गार्मेंट रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 3.31 लाख, दानीटोला गौठान में शेड निर्माण कार्य 10 लाख, नयापारा वार्ड क्र. 32 में शीतला मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य 8.86 लाख, महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में चेजिंग रूम निर्माण कार्य 1.45 लाख, महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में वॉश रूम निर्माण कार्य 1.55 लाख, नवागांव वार्ड क्र. 08 में उमंग चौक के सामने सीसी रोड 3.30 लाख, पोष्ट आफिस वार्ड क्र. 27 में गली नं. 03 गौरव पथ रोड से आर.पी. गोस्वामी घर से होते हुए भारत मिश्रा घर तक सीसी रोड कार्य 4.31 लाख, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में हरप्रीत सिंग गिल घर से शिव टेलर्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1.07 लाख, पुत्री शाला चौक का विकास एवं सौंदर्गीकरण कार्य 4.40 लाख, राजीव गांधी चौक का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 10.24 लाख, मराठापारा वार्ड क्र. 26 में अनील रंगोली भण्डार से लेकर मनोज पवार घर तक आरसीसी नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य 8.75 लाख, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड स्थित आमातालाब में घाट निर्माण कार्य 3.33 लाख, सोरिद वार्ड में लीमाही तालाब में पचरी निर्माण कार्य 3.49 लाख, जालमपुर वार्ड क्र. 17 में दुर्गा चौक से अर्चना देवागन घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 5.66 लाख, जालमपुर वार्ड क्र. 17 में गजाधर पटेल घर से राजेश लोधी घर तक पी.सी.सी नाली एवं क्रॉस नाली निर्माण कार्य 0.70 लाख, मराठा पारा वार्ड क्र. 26 में मंदरमाई गली गौरा गौरी चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 13.27 लाख, मराठापारा वार्ड क्र. 26 में स्वास्थ्य केन्द्र गौरा चौरा के पास आर.सी.सी. नाली एवं स्लैब निर्माण, मरम्मत कार्य 0.58 लाख, महिमासागर वार्ड क्र. 21 में मेनरोड रतन कॉलोनी (अटल आवास) से मंदिर तक बी.टी. रोड 14.50 लाख, इंदिरा गांधी चौक का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य 28.79 लाख, सोरिद वार्ड डीपोपारा में मॉडल स्कूल के पास सुलभ शौचालय का मरम्मत कार्य 1.41 लाख, गोकुलपुर वार्ड स्थित कलार तालाब में प्रोटेक्शन वॉल का मरम्मत कार्य 1.86 लाख, गोकुलपुर वार्ड में शिव चबूतरा देवलाल साहू घर के पास सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1.12 लाख, मठपारा सोरिद मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण, रामसागर तालाब का कार्य पूर्व में स्वीकृत था जो कि निरस्त हो चुका है।
हाईटेक बस स्टैण्ड, गोलबाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, स्वीमिंग पूल, मल्टीलेवल पार्किंग की भी स्वीकृति की रखी मांग
बता दे कि आज उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान महापौर व विधायक ने शहर की सालो पुराने विकास को भी स्वीकृ ति प्रदान करने की मांग की है जिनमें गोकुलपुर विकास कार्य ग्राम सोरम हेतु 5 करोड़ 42 लाख 22 हजार, मल्टीलेवल पार्किंग सह व्यवसायिक परिसर हेतु 10 करोड़ 4 लाख 24 हजार, ग्राम अर्जुनी में हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण हेतु 14 करोड़, स्वीमिंग पूल निर्माण हेतु 3 करोड़ 60 लाख 84 हजार, गोलबाजार का पुनर्निर्माण व विकास कार्य 14 करोड़ 70 लाख 23 हजार, ग्राम चिटौद में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण हेतु 15 करोड़ 34 लाख 23 हजार, कुल 63 करोड़ 11 लाख 76 हजार के कार्यो की स्वीकृति की मांग रखी गई।