आरईएस के एसडीओ के सरकारी क्वार्टर में चोरो ने बोला धावा, सोने की अंगुठी, 30 हजार नगदी की चोरी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद नगर की जीएडी कॉलोनी में आरईएस के एसडीओ अनिल मिश्रा के घर के ताला तोड़ कर सोने की अंगूठी और 30000 नगद सहित रिस्ट वॉच की चोरी हुई। पास में तहसील कार्यालय के बाबू श्री गौतम के घर का भी ताला चोरों ने तोड़ा, लेकिन कोई कीमती सामान नहीं मिलने पर कोई चोरी नहीं की गई। जीएडी कॉलोनी के क्वार्टर जी 13 से जी 18 तीन मंजिला इमारत में है। जिसमे दूसरी मंजिल में आरईएस के एसडीओ अनिल मिश्रा जी 16 और तहसील कार्यालय के बाबू श्री गौतम जी 15 में निवास करते हैं। बाजू की ही बिल्डिंग में एसडीओपी श्री वाजपेई, तहसीलदार श्री भारद्वाज सहित बहुत से विभाग के अधिकारी कर्मचारी जीएडी कॉलोनी में निवास करते हैं, ऐसे में ताले को तोड़ हुई चोरी यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने को काफी है। ग्रामीण यांत्रिकी उपसंभाग कुरूद में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ एसडीओ अनिल मिश्रा 7 मार्च की शाम करीबन 7 बजे ड्रायवर के साथ अपनी धर्मपत्नि के तबियत खराब होने के कारण अम्बिकापुर के लिये निकले थे। पत्नि के ईलाज के बाद वापस 11 मार्च की सुबह करीबन 10 बजे वापस अपने क्वाटर पहुंचे तो देखा की क्वाटर का दरवाजा टुटा हुआ था अंदर बेडरूम का भी दरवाजा टुटा मिला। कमरे में रखे सामान बिखरा हुआ था तथा अटैची लॉकर टुटा हुआ था जिसमें सोने की अंगुठी लगभग 5 ग्राम कीमती 30,000 रूपये तथा नगदी 30,000 रूपये भी गायब था। इस प्रकार कुल लगभग 60,000 की हुई है। जिसकी शिकायत कुरूद थाने में दर्ज कराई गई है।