दर नहीं बढ़ाने पर हमाल नहीं करेंगे धान लोडिंग, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
धमतरी। जिला कार्यालय पहुंचे हमालों ने बताया कि वे सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में हमाली का कार्य करते है। जहां धान तौलाई, सिलाई, छल्ली व गाड़ी लोडिंग कार्य किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा सहकारी समितियों एवं राईस मिलरों को लोडिंग दर के संबंध में पत्र जारी किया गया है और दोनों दर में काफी भिन्नता है। राईस मिलर्स की गाड़ी लोडिंग करने पर प्रति बोरी 3.20 रुपये निर्धारित है। वहीं ट्रांसपोर्टर की गाड़ी लोडिंग करने पर प्रति बोरी 2.90 रुपये निर्धारित है जो कि हमालों के साथ अन्याय है, क्योंकि उन्हें मिलर्स एवं ट्रांसपोर्टर दोनों की गाड़ी लोडिंग करने पर प्रति बोरा 40 कि.ग्रा. का भार उठाना पड़ेगा। हमालों की मांग है कि ट्रांसपोर्टर की गाड़ी लोडिंग दर भी 3.20 रुपये किया जाये। लोडिंग दर में वृद्धि नहीं करने पर कोई भी हमाल ट्रांसपोर्टर की गाड़ी में धान लोडिंग नही करेगा। उक्त मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने नरेन्द्र कुमार, सनत कुमार, झुम्मर यादव, ओमप्रकाश, फुकेश्वर, उत्तम कुमार, अजय कुमार, उमेश्वर, भागीरथी साहू, कमलेश ध्रुव सहित अन्य हमाल बड़ी संख्या में पहुंचे थे।