सुशासन दिवस पर आज दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों और प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
धमतरी 17 दिसम्बर 2024/ सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय धमतरी में दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें शिक्षा के क्षेत्र, नृत्य, चित्रकला, रंगोली, फैशन, डांस, खेलकूद (राष्ट्रीय स्तर जूडो, स्वीमिंग, कराटे, पर्वतारोही) एवं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में 24 प्रतिभावान दिव्यांगजनों को मोमेंटो, शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा 12 दिव्यांगों को सहायक उपकरण, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं एम.आर.कीट यंत्र वितरित किया गया।
सम्मानित होने वालों में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय की कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी भारती साहूत्र कुमारी तनु माथुर, कुमारी कल्याणी, कुमारी नेहा शामिल है। वहीं नृत्य विधा में राज्य स्तर में प्रथम शांति मैत्री ग्रामीण विकास सेवा संस्थान सिर्री की कुमारी आकृति, द्वितीय स्थान प्राप्त खेमराज, पर्वतारोही एक्जेक्ट फाउण्डेशन रूद्री की कुमारी चंचल सोनी, राष्ट्रीय खिलाड़ी जूडो तिलक सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय खेल पैरा जूडो सेवती ध्रुव, स्वीमिंग एवं जूडो रजनी जोशी, रंगोली एवं पेंटिंग सार्थक स्कूल की श्वेता मसीह, सुलेख ड्राइंग मनीष मंडावी, फैशन, डांस, मेहंदी, रंगोली के लिए प्रीति साहू, फील्ड वर्ग एवं अन्य कार्य के लिए दिव्यांग चेतना मंच के बसंत कुमार बिश्नोई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमेश्वरी साहू, आटो चालक तुमेश्वर, संगीत कलाकार डीडीआरसी धमतरी ओमनलाल सिन्हा, प्रदीप सोनवानी, चित्रकला पेंटिंग कुरूद बसंत साहू और शिक्षा के क्षेत्र में धनश्याम साहू शामिल हैं।