ई व्हीकल डिट्रिब्यूटर बनाने का झांसा देकर 36 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी छपरा बिहार से हुए गिरप्तार
आवेदक निशीत पेटल पिता विपिन पटेल 40 वर्ष निवासी बस्तर रोड धमतरी ने 8 जनवरी 2024 को थाना में लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि, घटना 14 अप्रैल 2023 को आरोपी सिल्वेलाईन पावर स्टेशन प्रा०लि ई-व्हीकल निर्माता कंपनी सोनीपत हरियाणा के डायरेक्टर सत्यानंद पाणीग्रही सह डायरेक्टर रजनीकांत लंका, एवं मैनेजर शुभम शर्मा के द्वारा एक राय होकर अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को आवेदक के कार्यालय घटना स्थल पुरूषोत्तम दास धारी भाई एण्ड कंपनी बस्तर रोड धमतरी भेजकर ई- व्हीकल का जिला धमतरी में डीस्ट्रीब्युटरशीप देने का प्रलोभन देकर कंपनी की ओर से एग्रीमेन्ट के दस्तावेज, अथराईज्ड डीस्ट्रीब्युटर सर्टीफिकेट, इनवाईस लेटर, एवं अन्य दस्तावेजों के माध्यम से विश्वास दिलाकर अपने कंपनी सिल्वेलाईन पावर स्टेशन प्रा०लि० युनियन बैंक के खाता में चेक के माध्यम से तथा आरटीजीएस. चेक क्र.00150 से कुल 36,01000 रू. की राशि अमानत के तौर पर प्राप्त कर प्रार्थी को डीस्ट्रीब्युटरशीप लेने झलपूर्वक एवं बेईमानी से प्रेरित कर उक्त कार्य के लिए 36,01000 रू. की राशि प्राप्त कर धोखाधडी का अपराध घटित कर आवेदक को मानसिक एवं आर्थिक हानि पहुंचाने की रिपोर्ट पर आरोपीगण डायरेक्टर सत्यानंद पाणीग्रही, सह डायरेक्टर रजनीकांत लंका, मैनेजर शुभम शर्मा, सभी सिल्वेलाईन पावर स्टेशन प्राईवेट लिमिटेड ई- व्हीकल निर्माता कंपनी सोनीपत हरियाणा थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा के विरूद्ध थाना सिटीकोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया.आरोपियों का पता तलाश लगातार किया जा रहा था इसी दौरान पतासाजी आरोपीगणों को जिला जेल छपरा (सारण) बिहार में निरूद्ध होने की जानकारी होने पर तथा आरोपियों का प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने से न्यायालय से प्रोड्क्शन वारंट के जरिये उपस्थित किया गया है। जिसकी प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों के औपचारिक गिरफ्तारी की अनुमति प्राप्त कर आरोपीगण सत्यानंद पाणीग्रही पिता भागीरथी पाणीग्रही 49 वर्ष सा० फ्लेट नं. 4112 टावर 4 पार्कर रेसिडेंन्सी कुण्डली सोनीपत वर्तमान पता – फ्लेट नं. 112 पालम्स-2 रायल पालम्स स्टेट एरी कालोनी गोरेगांव इस्ट मुम्बई मलाड मुम्बई सिटी महाराष्ट्र तथा आरोपी शुभम शर्मा पिता कृष्ण कुमार शर्मा 41 वर्ष सा० हाउस नं, एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सारले डीपुगढ़ उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 420,406,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एवं दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण में आरोपियों को झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।कई राज्यों में धोखाधड़ी के अपराधो में संलिप्तता होने के कारण हरियाना, सोनीपथ, छपरा बिहार, श्रवस्ती, गोंडा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ राज्यो के माननीय न्यायालय से प्रोडक्सन वारंट जारी है। तथा प्रकरण में एक आरोपी रजनीकांत लंका फरार है जिसकी पतासाजी किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से उनि.विनोद शर्मा आर.मिथिलेश तिवारी,सुरेंद्र डडसेना,खेमलाल यादव का योगदान रहा।