धमतरी पुलिस द्वारा तीनों अनुभाग में एक-एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जहां हैश वैल्यू एवं ई साक्ष्य मोबाईल एप्स,वीडियों एवं फोटो लेने के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर वैज्ञानिक अधिकारी एवं सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा ई- साक्ष्य,मोबाईल एप्स,ई- साक्ष्य के माध्यम घटना स्थल का वीडियों एवं फोटो लेना एवं सुरक्षित रखने के संबंध में दी गई जानकारी
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन वैज्ञानिक अधिकारी श्री अमित कुमार पटेल एवं सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा तीनों अनुभागों में अलग-अलग दिनांक को एनसीआरबी.द्वारा तैयार किए गए हैश वैल्यू एवं ई- साक्ष्य,मोबाईल एप्स अपलोड करना,विडिओ ग्राफी/फोटोग्राफी किये जाने के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर दी गई जानकारी।
धमतरी, कुरूद, नगरी अनुभाग में अलग-अलग दिन में डीएसपी.एवं थाना प्रभारी के उपस्थिति में समस्त विवेचकों को अपराध की घटना स्थल का फोटो एवं विडियों एवं अपराध में किये गये जप्ती का संधारण एवं विडियों एवं फोटोग्राफी,हैश वेल्यू के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
एनसीआरबी द्वारा तैयार किये गये ई- साक्ष्य,मोबाईल एप्स अपलोड करना एवं ई-साक्ष्य के माध्यम से घटना स्थल का वीडियो,फोटो लेना एवं सुरक्षित रखना,पोर्टल के माध्यम से वीडियो को फोटो को पेन-ड्राईव अपलोड करने के संबंध प्रशिक्षण दिया गया।
धमतरी पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दी जा रही है ताकि विवेचना अच्छे ढंग एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर की जा सके।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक,डीएसपी.सुश्री नेहा पवार,श्रीमती रागिनी मिश्रा,श्री आर.के.मिश्रा,तीनों अनुभाग के थाना प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी श्री अमित कुमार पटेल, रीडर सउनि.दिनेश चंदेल, सीसीटीएनएस प्रभारी प्रआर. विपिन पांजिया,आर.विजय शर्मा एवं जिले के सीसीटीएनएस के आपरेटर शामिल हुए।