नारी सशक्तिकरण से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव होगा – कविता योगेश बाबर
डांगीमाचा व भटगाँव में महिला बुनकर समिति प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
धमतरी । छत्तीसगढ़ शासन के ग्रामोद्योग विभाग द्वारा नवीन महिला हाथ करघा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित भटगाँव के तत्वाधान में ग्राम डांगीमाचा एवं भटगाँव में नवीन महिला हथकरघा बुनकर सहकारी समिति के प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर के कर कमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर जनपद सदस्य सुरेश मरकाम बोधन सिंह ध्रुव सरपंच भटगाँव धान बाई कुर्रे सरपंच तुमरा बाहर की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने महिला समूह की सदस्यों को कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने हेतु एक महत्वपूर्ण क़दम है जिसमें आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आर्थिक गतिविधियां संचालित कर आर्थिक सुरक्षा की ओर अपना क़दम बड़ायें इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जावेगा प्रशिक्षण के दौरान 15 सौ रुपये मानदेय का भी प्रावधान शासन द्वारा किया गया है प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वस्त्र उत्पादन कर उनका विक्रय कर लाभ अर्जित कर सकते हैं.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में परमात्मा कुँजाम उप सरपंच तुमरा बहार दीपक ध्रुव ग्राम विकास समिति राजेंद्र कुमार कोराम दुर्गेश देवांगन उपसरपंच भटगाँव त्रिलोचन साहू गजेंद्र नेताम एवं नवीन महिला हाथ करघा बुनकर समिति की अध्यक्ष दीप्ति देवांगन ममता देवांगन प्रबंधक हीरेश देवांगन एवं उपसंचालक श्री जोशी तथा बड़ी संख्या में महिला समूहों के सदस्य उपस्थित थे।