सांई जन्मोत्सव पर मंदिरों में होंगे विविध धामिक कार्यक्रम, निकाली जाएगी पालकी यात्रा
धमतरी । सांई जन्मोत्सव को अवतरण दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर मंदिरो की सफाई रंगरोहण एवं सज्जा कार्य जोरो पर है। साथ ही जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। आगामी 25 दिसंबर को सांई बाबा जन्मोत्सव है। इसे अवतरण दिवस के रुप में शहर सहित अंचल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत इतवारी बाजार स्थित सांई बाबा मंदिर के अलावा टिकरापारा में स्थित सांई मंदिर, रामसागर पारा गार्डन स्थित सांई मंदिर सहित अन्य सांई मंदिरो में सफाई एवं रंगरोहण तथा सज्जा कार्य जोरो पर है। इन मंदिरो में अलसुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ जुटेगी। जहां वे सांईबाबा के दर्शन एवं पूजन लाभ लेकर मनवांछित फल की कामना करेंगें। सांई जन्मोत्सव पर इतवारी बाजार स्थित सांई बाबा मंदिर में सचरित्र पठन, मंगल आरती, हवन पूर्णाहूति उपरांत महाआरती होगी। इसी तरह सांई नाथ सेवा मंदिर समिति टिकरापारा द्वारा शाम को सांई बाबा की शाही पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। साथ ही सांई भक्तो द्वारा हटकेशर में भी सांईबाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। वही सांई जन्मोत्सव पर जगह-जगह भंडारा, भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होगें।