एडवाजरी जारी होने के बाद दो दिनों में हुई 160 की जांच, नही मिला कोई पॉजीटिव
104 ऑक्सीजन बेड, दवाईयां, जांच की और सेपरेट बेड की है व्यवस्था
कोविड को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है व्यापक तैयारियां
धमतरी। एक बार फिर कोरोना नया रुप धारण कर दस्तक दे चुका है। इस बार कोरोना के नए सब वेरियंट जे एन-1 के रुप में सामने आ रहे। देश के कुछ राज्यो में उक्त नये वेेरियंट के मामले सामने आए है। हालांकि प्रदेश में अब तक नए वेरियंट की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऐहतियात के तौर स्वास्थ्य संचनालय द्वारा सावधानी बरतने व तैयारियां रखने के निर्देश दिये गए है। जिसके आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। विभाग द्वारा एडवायजरी होने के पश्चात पहले दो दिनों में 160 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें कोई भी कोविड पॉजीटिव नहीं मिला। यह राहत की खबर है। देश में बढ़ते केस को ध्यान में रखते हुए जांच की दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में जिला अस्पताल में ही कोविड जांच की सुविधा है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में संदिग्ध मरीज मिलने पर सैम्पल लेकर जिला अस्पताल जांच हेतु भेजा जाएगा। आवश्यकता पडऩे पर जांच सेंटर बढ़ाए जाएगें। बता दे कि कोविड को लेकर विभाग द्वारा जिले में स्थित 104 ऑक्सीजन बेड को तैयार रखा गया है। पर्याप्त दवाईयां व जांच किट स्टाक में रखा गया है। जिले में आटीपीसीआर व एंटीजेन के लगभग साढ़े 7 हजार किट उपलब्ध है। जिला अस्पताल में पूर्व में बनाये गये कोविड वार्ड में कोविड मरीजों के लिए सेपरेट बेड की व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा जिला स्तरीय कोविड टीम भी गठित की गई है।
जिला अस्पताल में किया गया मॉकड्रिल
देश सहित प्रदेश में कोरोना के नये केस सामने आ रहे है। ऐसे में धमतरी में तैयारियों का जायजा लेने जिला अस्पताल में मॉकड्रिल किया गया। एक सामान्य अस्थमा मरीज को वेंटिलेटर में बैठाकर मास्क व अन्य उपकरणों की जांच की गई। बेड पर आक्सीजन की उपलब्धता की पड़ताल की गई है। मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।
पुराने कोविड की तरह ही है नये सब वेरियंट के लक्षण
सीएचएमओ डा. एसके मंडल ने बताया कि कोविड नये सब वेरियंट जेएन-1 के लक्षण भी पुराने कोविड की तरह है। सर्दी खांसी, बुखार ही नये वेरियंट के शुरुवाती लक्षण है। लगातार इस प्रकार के लक्षण बने रहे तो लोगों को अनिवार्य रुप से कोविड जांच कराना चाहिए। जिला अस्पताल में कोविड जांच की नि:शुल्क व्यवस्था है। लोगों को सावधानी बरतना चाहिए। विशेषकर 60 वर्ष के अधिक उम्र व गर्भवर्ती महिलाओं को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।
जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे जाएगें पॉजीटिव मरीजों के सैम्पल
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष एडवायजरी जारी गई है। साथ ही जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रत्येक जिलो में रोजाना 100 संदिग्धो की जांच कराने के निर्देश जारी किये गये है। और यदि पॉजीटिव रिपोर्ट आए तो कोविड के इस वेरियंट से मरीज प्रभावित है इसकी सटीक जानकारी हेतु जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैम्पल भेंजने के निर्देश दिये है।
”कोविड के बढ़ते व नये मामलो को देखते हुए लोगो को ऐहतियात बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां, जांच व अन्य परिस्थितियों के लिए की गई है। ÓÓ
डॉ एसके मंडल
सीएमएचओ, जिला धमतरी।