चुनाव के बाद स्थिरता को देखते हुए महापौर ने निगम पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक ली
धमतरी- महापौर विजय देवांगन अपने कुशल नेतृत्व कार्य क्षमता से हमेशा जाने जाते रहे है,शहर के 40 वार्डो के विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहते है तथा शहर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं समय समय में निरीक्षण करते रहते है। हालही में हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया था ,इन कार्यों को तेजी लाने महापौर विजय देवांगन ने शुक्रवार को नगर निगम पीडब्ल्यूडी विभाग की बैठक लेकर सभी इंजीनियर को एक-एक वार्ड की जानकारी ली सब इंजीनियर के द्वारा वाडो की जानकारी महापौर के समक्ष प्रस्तुत किया।महापौर विजय देवांगन ने कार्यपालन अभियंता,सहायक अभियंता,उप अभियंता को निर्देश दिया है कि सभी निर्माण कार्यों मे प्रगति लावे। सभी ठेकेदारों से सहयोग लेते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने का निर्देश दिया है।ठेकेदार के द्वारा कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.ठेकेदार के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर ब्लैक लिस्ट कर करने का निर्देश दिया।बैठक मे मुख्य रूप से उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,पार्षद सूरज गहेरवाल, कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,सहायक अभियंता महेंद्र सिंह जगत,प्रकृति जगताप,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,नमिता नागवंशी,लिपिक परमेश पेंदरिया उपस्थित थे।