Uncategorized
नवकार महिला मंडल ने प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी में बच्चो को प्रदान किये गर्म कपड़े, खिलौने व खाद्य सामग्री
सेवा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ ,पूरे सप्ताह किया जायेगा दीन दुखियो और जरुरतमंदो की मदद
नवकार महिला मंडल इस साल भी अपने उद्देश्यों को पूरा करते हुए महिला मंडल हर साल की भांति इस साल भी दीन दुखियो असहाय लोगों की सेवा में लगी है आज मंडल अपने लक्ष्य को रखते हुए मंगेश्वर वार्ड शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी सिहावा चौक आंगनबाड़ी में जाकर बच्चों को गर्म कपड़े टोपा तिल्ली लड्डू बिस्किट नमकीन पैकेट और बच्चों के लिए खिलौने बाथ टब झूला और गरीबो के लिए तकिया उनके घरों में जाकर बांटा गया .बच्चे मनोरंजन सामान प्रकार और लड्डू ट्रॉफी पाकर बहुत खुश हुए सभी ने की मंडल की सराहना की इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा सपना संजू जैन दीपा रीता छाजेड़ शशि शगुन पींचा संजना बोहरा कंचन चोपड़ा आदि मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे.