Uncategorized
श्री कृष्ण कथा-दिव्य दरबार में शामिल हुए भानु चंद्राकर, की सबके कल्याण की कामना
बालक भगवान पं.आदित्य पाराशर (राजस्थान)के मुखारविंद से कुरूद के व्यवसायी योगेश साहू एवं परिवार द्वारा श्री कृष्ण कथा-दिव्य दरबार के आयोजन में भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति, वन्देमातरम परिवार, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने सम्मिलित होकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया.महाराज जी से कुरूद नगर, क्षेत्र, जिला एवं प्रदेश वासियों के सुख शांति समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा, योगेश साहू परिवार को इस पुण्य आयोजन के लिए अपने समस्त संस्थाओं, अपनी पार्टी और सरकार की ओर से अभिनंदन स्वरूप आभार व्यक्त किया.