लेडीज क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के साथ करवा चौथ पूजन संपन्न
पति के दीर्घायु के लिए पत्नियों ने रखा निर्जला व्रत
लेडिस क्लब धमतरी के तत्वाधान में कृदत्त कॉलोनी स्थित नीता रणसिंह के निवास स्थान में शुभ्रा गौर व शिरीन हाशमी के सौजन्य से आस्था, अटल सुहाग तथा पति के दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखते हुए लेडिस क्लब की सदस्या बहनों ने करवा चौथ पूजन, सती मां वीरावली का कथा वाचन ,सुहाग एवं मनुहार सहित सभी सदस्या बहनों का क्लब की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के इस अनूठे,आस्था और विश्वास के प्रतीकात्मक रूप गृहस्थी रूपी गाड़ी के दो पहियों के रूप में पति पत्नी के परस्पर प्रेम को दर्शाते हुए विशेष सुहाग और श्रृंगार के साथ भजन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। क्लब की सदस्या माधवी शर्मा ने कथा वाचन की और लीला शर्मा ने पूजा संपन्न करवाई ।सभी ने परस्पर थाली बदलने वाली विशेष परंपरा का निर्वहन करते हुए एक दूसरे को अखंड सुहाग की बधाइयां दी व सभी के प्रति मंगल शुभ कामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर विशेष रूप से सर्वश्रेष्ठ मेहंदी , सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता एवंप्रश्नोत्तरी के साथ साथ मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसका सभागार में उपस्थित बहनों ने आनंद उठाते हुए रेनू खनूजा ,आरती कौशिक पूनम सिंग उषा गुप्ता, शारदा साहू ,ज्योति गुप्ता माधवी शर्मा, रेनू खनूजा , चंदा शर्मा ,काजल सिंहा सरला खंडेलवाल, गायत्री साहू, कामिनी कौशिक ,आरती कौशिक, लीला ,शर्मा पूनम सिंग ने आकर्षक पुरस्कार प्राप्त किया। पूजन विधि संपन्न होने के साथ-साथ पुरस्कार वितरण एवं प्रसादी का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न करने में सभी के प्रति हार्दिक आभार दी।इस अवसर पर क्लब के नीता रणसिंह ,तनुजा सेन, उषा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, कामिनी कौशिक , माधवी शर्मा ,श्रद्धा कश्यप ,काजल सिंहा,साधना साहू, रेनू खनूजा ,आरती कौशिक, शुभ्रा गौर शिरीन हाशमी, शारदा साहू, तनूजा सेन गायत्री साहू ,सीमा हरदेल,बीना नायडू, काव्या ,ममता सहित सभी सदस्यों का विशेष सहयोग एवं उपस्थिति रही।