Uncategorized
भानु चन्द्राकर ने किया संयुक्त शिक्षक संघ का वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक कुरूद का वार्षिक कैलेण्डर भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, अध्यक्ष वन्देमातरम परिवार कुरूद के मुख्य आतिथ्य में विमोचन हुआ। भानू चन्द्राकर ने कहा कि मेडिकल रिलीफ़ फंड, एम्बुलेंस सेवा सहित विभिन्न सेवा कार्यों के लिए कुरूद का शिक्षक संगठन मानवता के सेवा के लिए प्रेरक बनकर कार्य रहे है।