आगामी विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस की रहेगी रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका – घमेश्वरी साहू
महिला कांग्रेस मगरलोड ब्लाक की बैठक संपन्न
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फुलो देवी नेताम व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष घमेश्वरी साहू के निर्देशानुसार महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के द्वारा ग्राम भैंसमुडी के साहू भवन में ग्रामीण महिला कांग्रेस की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष घमेश्वरी साहू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसलिए नेत्रियां कांग्रेस सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराए। एवं उपलब्धि पूर्ण कार्यकाल को जनता के बीच पहुंचाएं। भूपेश सरकार ने किसानों को 2500 समर्थन मूल्य देने, बेरोजगारी भत्ता देने, दाई ददा क्लीनिक, मोबाईल मेडिकल युनिट, स्वामी आत्मानंद स्कूल, नरवा, गरवा, घुरवा बारी, बिजली बिल हाफ जैसे कई योजनाओं कई योजनाओं को सभी वर्ग को लाभ पहुंचाया है।
बैठक के दौरान प्रमुख रुप से विधायक श्रीमती डॉ. लक्ष्मी धु्रव, श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक, चंद्रकला नेताम पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्रीमती शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, सुश्री कांति कंवर सभापति जिला पंचायत धमतरी, नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, श्रीमती कविता बाबर सभापति जिला पंचायत धमतरी,श्रीमती मीना बंजारे जी सभापति जिला पंचायत धमतरी, तारिणी चंद्राकर सभापति जिला पंचायत धमतरी, रेखा साहू सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, सुमन संतोष साहू , जगजीत कौर उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस स्मितासिंघ पूर्व जनपदÓ सदस्य सहित बड़ी संख्या में कंाग्रेस महिला कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।