Uncategorized
लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स ने स्टेशन पारा के गरीब बच्चो को प्रदान की खाद्य सामग्री
धमतरी। लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के द्वारा फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टेशनपारा धमतरी की झुग्गी झोपडिय़ों में निवासरत 20 बच्चों को खाद्य सामग्री के पैकेट्स प्रदान किए ।
बच्चों ने पैकेट्स पाकर प्रसन्नता जाहिर की.इस मौके पर लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स की सचिव लायन डॉ.सरिता दोशी, फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट के निर्देशक लायन विजय अग्रवाल, लायन मुरली अंदानी, लायन अभय थीटे ने बच्चों से प्रॉमिस किया कि ,वे उनके लिए स्वादिष्ट भोजन लेकर जल्दी आयेंगे। इस अवसर पर स्टेशनपारा के निवासी उपस्थित थे।