Uncategorized
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नवनियुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा का किया गया भव्य स्वागत
धमतरी भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के महामंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर रायपुर रोड पेट्रोल पंप और सीमा फैशन हब के सामने भव्य स्वागत किया गया जिसमे बड़ी संख्या में व्यापारी गण शामिल हुए जिसमे धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेज,संरक्षक सुनील जैन, सचिव राजा रोहरा, सहसचिव आलोक पाण्डेय , आशीष थिटे, रौनक अग्रवाल, मुरली जसवानी, हीरा चावला, राजमल राखेचा, मनोज रोहरा,धर्मेद्र लोढ़ा, दिलीप जसवानी, ललित माणिक , भूपेश भाई, राजू खंडेलवाल, समीर कुकरेजा, निक्की गंगवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.