एसपी ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों के रोकथाम व निराकरण के दिए निर्देश प्रेशर हार्न एवं मोडिफाईड सायलेंसर के खिलाफ अभियान चलाकर करें कार्यवाही
विजुअल पुलिसिग के साथ ही सभी अनुभागों में संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग,रात्रि गश्त कर करने दिये निर्देश
धमतरी। पुलिस अधीक्षक ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के लंबित अपराधों, लंबित मामलों एवं लंबित शिकायतों के निकाल करने एवं लंबित मामले में पर्वेक्षण कर त्वरित निराकरण करने एवं अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। अपने अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को यातायात सुरक्षा माह में यातायात एवं सायबर सहित अन्य जागरुकता के संबंध में अभियान चलवाने के भी निर्देश दिये। विजिबल पुलिसिंग के साथ-साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये रात्रि गश्त एवं अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में सतत् पेट्रोलिंग किये जाने एवं गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सभी राजपत्रित अधिकारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों के के गावों में चलित थाना लगाये एवं यातायात, सायबर एवं बालक बलिका, महिला संबंधी अपराध के संबंध में जागरूकता अभियान चलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। महिला, बालक,बालिका संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। क्षतिपूर्ति एवं राहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए। थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट,चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी। अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों के बदमाशों पर सतत् निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये।
समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा,एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,एसडीओपी कुरूद के.के.वाजपेयी, डीएसपी नक्सलऑपरेशन आर.के.मिश्रा,थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, एसआरसी.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,रीडर सउनि.दिनेश चंदेल आदि उपस्थित थे।