प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी ने चुनावी तैयारियों में जुटने का किया आव्हान
धमतरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सप्तगिरिशंकर उल्का ने तीनों विधानसभा के वरिष्ट नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों में जुडऩे का आह्वान किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का धमतरी प्रवास पर पहुंचे यहां धमतरी आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना सहित नेताओ की उपस्थिति में उनका आत्मीय स्वागत किया गया. स्वागत सत्कार के पश्चात श्री उल्का ने जिले भर से पहुंचे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही हैं सरकार के कामकाज से सभी वर्ग खुश है क्षेत्र में पिछले साढे 4 सालों में चहुमुखी विकास कार्य कराए गए हैं सरकार की योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ मिला है उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बूथ स्तर पर राज्य सरकार के कार्यों को बताने की जरूरत है आज हर वर्ग के विकास के लिए भुपेश सरकार में योजनाएं बनाई है किसानों के लिए भी सरकार ने दर्जनों हितेषी फैसले लिए हैं इसकी बदौलत राज्य में लगातार तेजी से खेती-किसानी में नया आधुनिक बदलाव आ रहा है. इस दौरान अन्य वरिष्ठ नेताओं में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्साहित किया।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी सप्तगिरीशंकर उल्का, जिला कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लक्ष्मी ध्रुव, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, अंबिका मरकाम, लेखराम साहू, अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, सभापति नगर निगम अनुराग मसीह, जनपद अध्यक्ष कुरूद शारदा साहू, छाया विधायक कुरूद लक्ष्मी कांत साहू मंडी अध्यक्ष कुरूद नीलम चन्द्राकर, मंडी अध्यक्ष धमतरी ओंकार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद तपन चन्द्राकर, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड मदन मोहन खंडेलवाल, सदस्य मदरसा बोर्ड अशरफ रोकडिया, सदस्य कृषि कल्याण बोर्ड शशि गौर, अध्यक्षगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, कैलाश प्रजापति, मुकेश कोसरे, भूषण साहू, गोपाल शर्मा, अरविंद दोषी, हरमिंदर छाबड़ा, विजय प्रकाश जैन, पंकज महावर, सूर्याराव पवार, आनंद पवार, कृष्णा मरकाम, घामेश्वरी साहू, सूर्यप्रभा चेटियार, नरेंद्र सोनवानी, भरत नहार, हेमंत साहू, आलोक जाधव, अमरदीप साहू, प्रकाश पवार,तारिणी चंद्राकर, गोविंद साहू राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, ममता शर्मा, कमलेश सोनकर, सूरज गहरवार, विक्रांत शर्मा, विक्रांत पवार, विशाल शर्मा, गौतम वाधवानी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।