धमतरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स की मांग पर छोटे वाहनो के लिए जल्द खुलेगा बायपास
धमतरी। धमतरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बायपास रोड शुरु करने की मांग सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचे धमतरी चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि बायपास रोड शुरु नहीं होने के कारण धमतरी शहर के भीतर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है, और दिन हादसे हो रहे है। वहीं अर्जुनी चौक से घड़ी चौक घड़ी चौक से सोरिद चौक, रत्नाबांधा चौक से सोरिद चौक, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन चौक और सिहावा चौक से अछोटा चौक तक सड़क में भारी धूल के कारण आम लोगों एवं व्यापारियों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। जनता को राहत दिलाने और यातायात दबाव को कम करने जल्द से जल्द बायपास सड़क को शुरु किया जाये। इसी तरह शहर में लगे स्ट्रीट लाईट कभी जलते है कभी नहीं जलते है जिन्हें दुरुस्त किया जाये। तेज रफ्तार से चलने वाले ट्रको एवं बसों पर चालानी कार्यवाई कर रफ्तार पर अंकुश लगाया जाये। वहीं ड्रेन टू ड्रेन रोड निर्माण को लेकर धमतरी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों में काफी रोष है। इसलिये निर्माण कार्य को लेकर लोगों को वास्तविक जानकारी दी जाये। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। उक्त मांग को लेकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, रौनक अग्रवाल, दिलीप गांधी, भूपेश अम्बर, दिनेश, देशांत जैन, आशीष थिटे, प्रमोद पांडेय आदि पहुंचे थे।