पीसीसी ने रजत जसूजा को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी,विस घेराव के लिए बनाई गई प्रदेश स्तरीय टीम में किया गया शामिल
राज्य की लच्चर कानून व्यवस्था अपहरण लूट पाट हत्या तथा विगत दिनों बलौदाबाजार में घटित आगजनी के विरोध में 24 जुलाई को रायपुर में आयोजित विधानसभा घेराव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने घेराव कार्यक्रम को सफल व सतत मानिटरिंग के लिए शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में 22 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय नियंत्रण समिति का गठन किया है जिसमे धमतरी के रजत जसूजा को भी सदस्य बनाकर तत्काल प्रभाव से रायपुर के नियंत्रण कक्ष में अपनी जवाबदारी सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि रजत जसूजा को पहले भी राज्य व राष्टीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है जिस पर में खरा उतरे है.युवा होने के साथ ही कुशल वक्ता भी है.राज्य सरकार के नाकामियों के खिलाफ होने वाले विधानसभा घेराव के लिए बनी टीम में रजत को स्थान दिया जाना उनके कार्यकुशलता को दर्शाता है.