राज्य स्तरीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता दुर्ग में जिले के खिलाडिय़ो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान में भाग लेंगे खिलाड़ी
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता का आयोजन बीएसपी अखाड़ा भिलाई जिला दुर्ग में सीनियर पुरुष एवं महिला खिलाडियों का विभिन्न शैली प्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला प्री स्टाइल के लिए विभिन्न वजन समूह में खिलाडिय़ों का चयन हुआ। 57 किलो ग्राम में कुणाल यादव गोल्ड मेडल, 79 किलो ग्राम मनीष यदु गोल्ड मेडल, 63 किलो ग्राम विजय कुमार यादव गोल्ड मेडल, 130 किलो ग्राम जतीनदास गोल्ड मेडल, वेद कुमारी नेताम 53 किलो ग्राम गोल्ड मेडल, चोमेश्वरी साहू 76 किलो ग्राम गोल्ड मेडल,72 किलो ग्राम द्विव्या साहू गोल्ड मेडल, देविका साहू 50 किलो ग्राम सिल्वर मेडल, 76 किलो ग्राम निकिता सोनवानी सिल्वर मेडल, येनेश साहू 57 किलो ग्राम सिल्वर मेडल, हर्ष चंद्रवंशी 61 किलो ग्राम सिल्वर मेडल, गिरजाशंकर साहू 67 किलो ग्राम सिल्वर मेडल, पंकज 65 किलो ग्राम सिल्वर मेडल, राजा यादव 60 किलो ग्राम सिल्वर मेडल, एवं मेहुल टंडन ने अपने वजन में अच्छे प्रदर्शन किया। आफिशियल एवं कोच नुमेश यादव,आशु निषाद थे सभी प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त 4 पुरुष एवं 3 महिला खिलाड़ी 2 से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान में भाग लेंगे इस राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खेलों इण्डिया लघु केन्द्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी के 3 बालिका एवं 5 बालक एवं कुश्ती प्रशिक्षक विजय कुमार यादव ने भाग लिया जिसमें चार गोल्ड मेडल, एवं पांच सिल्वर मेडल जीते इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिला रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, कांकेर, दुर्ग, बालोद, रायगढ़, सरगुजा से 80 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिया थे सभी खिलाडिय़ों को जिला प्रभारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी,जिला कुश्ती संघ धमतरी के अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, संरक्षक ए. आर.थिटे, सत्यवान यादव, उस्ताद भगवान सिंह यादव, अशोक यादव, गोपाल छांटा, कैलाश यादव, अजय चौबे सलाहकार,रामकुमार साहू,शिवा प्रधान, ईश्वर पटेल, नन्कु महाराज, प्रवीण साहू, कोमल सम्भालकर, प्रतीक सोनी,टिक्की निर्मलकर, देवेन्द्र यादव, मेघराज यदु, कृष्ण साहू,प्रभात भोयर, हरीश नेताम, सतेन्द्र यादव, संदीप यादव, मुकेश साहू, डॉ चन्द्रशेखर बांधे, लोकेश साहू प्रेडम एकेडमी , देवा साहू ,भूपेंद्र मानिकपुरी, सभी को उज्वल भविष्य के साथ हार्दिक बधाई दी।