यह सुशासन दिवस किसानों को समर्पित – कविंद्र जैन
अटल जी ने बनाया, हम संवारेंगे - महेंद्र पंडित
ग्राम लोहरसी मे मनाई गयी अटल जी की जयंती
धमतरी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल जी की जयंती देश भर मे सुशासन दिवस के रूप मे मनाई गयी । इसी कड़ी मे धमतरी के ग्राम लोहरसी मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव था। अटल जी ने प्रदेश के लोगों से ये वादा किया था कि केंद्र मे सेवा का अवसर मिला तो छत्तीसगढ़ को एक अलग राज्य बनाएंगे । केंद्र मे सत्ता संभालते ही अटल जी ने अपना वादा निभाया और छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया । उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हरसंभव सहायता भी भेजी । आज उनकी जन्मजयंती को छग की विष्णु देव साय सरकार ने किसानों को समर्पित करते हुए 2014-15 एवं 2015-16 के धान के बोनस की राशि किसान भाईयों के खाते मे सीधे ट्रांसफर कर उनकी वर्षों की माँग पूरी करने का अपना वादा निभाया । साथ ही मोदी जी की गारंटी के अनुसार किसानों के प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये की दर से खरीदने के निर्णय पर भी मुहर लगाई । श्री जैन ने कांग्रेस की सरकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ के शोषण किये जाने को दुर्भाग्य जनक बताया । विशिष्ट अतिथि के रूप मे बोलते हुए प्रखर वक्ता महेंद्र पंडित ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया और हम सब मिलकर इसे संवारेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने लाखों गरीबों को आवास से वंचित रखा । छत्तीसगढ़ मे अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार आ गयी है अब कोई भी व्यक्ति आवास विहीन नही रहेगा । सबका स्वयं का पक्का आवास होगा । डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास किया अब विष्णु देव साय इसे देश का विकसित राज्य बनाएंगे । इस अवसर पर नेताओं ने धान खरीदी केंद्र मे जाकर सोसाइटी मे पंजीकृत किसानों को बोनस राशि का प्रमाण पत्र भी वितरित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता बसंत गजेंद्र, तरुण साहू, सरपंच मोनिका नेताम, देवनारायण गजेंद्र, सचिव बोनीपाल, संतोष साहू, नंद कुमार साहू, देवकरण गजेंद्र, तिलक देवांगन, देवसिंह साहू, हरिराम सिन्हा, चंद्र किरण साहू, संतराम साहू, छबिलाल साहू, कुबेर गंजीर, कमल नारायण सिन्हा, रामकुमार निर्मलकर, प्रेमलाल गंगबेर, भाउलाल गंगबेर, शंभु साहू, दूजराम साहू, गोपाल साहू, हरीश साहू, केदार यादव, बालाराम साहू, जगदीश साहू, रामसजीवन साहू, मनोज गंगबेर, कृष्णा गजेंद्र, व्यवस्थापक देवांगन जी सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित थे ।