छात्र जोड़ो संवाद से एनएसयूआई जिले के अंतिम कोने के छात्रों से कर रही भेंट – राजा देवांगन
धमतरी। एनएसयूआई द्वारा जुड़ेंगे हाथ एनएसयूआई के साथ छात्र जोड़ो संवाद जिले में निरन्तर जारी है । लगातार एनएसयूआई कार्यकर्ता वार्ड, गाँव,पंचायत पहुच कर छात्रों व युवाओं से संवाद कर रहे है और वार्ड इकाई व पंचायत इकाई का गठन कर रहे है । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि छात्र जोड़ो संवाद के तहत एनएसयूआई पंचायत व वार्डो में युवाओ व छात्राओं की बैठक लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दे रहे है । कांग्रेस के इतिहास पर चर्चा कर रहे है,एनएसयूआई की कार्यप्रणाली से अवगत करा रहे हैं । एनएसयूआई आज जिले के हर कोने में पहुच चुकी है और छात्र जोड़ो संवाद के तहत 8000 से भी अधिक छात्रों व युवाओं से सीधी चर्चा कर के 3000 सदस्य बना चुके है । चाहे वो जिले के अंतिम छोर सोंढुर हो या बिरेझर , मगरलोड हो या बेलर । जिले के हर कोने में एनएसयूआई भुपेश बघेल के योजनाओं को बताने तैनात खड़ी है ।
आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंचायतो व वार्डो में छात्र जोड़ो संवाद होने के बाद अब ब्लॉक स्तर पर एनएसयूआई छात्र जोडो संवाद की तैयारी में है,15 जुलाई को छात्र जोड़ो संवाद का जिला स्तरीय बैठक राजीव भवन में होगा । इस कार्यक्रम को धमतरी शहर में पूरन सोनी ,यश दुबे,यश यादव,फैजान रज़ा,वैभव रामटेके, तेजप्रकाश साहू,नमन बनजारे,गौरव दास लगातार कर रहे , धमतरी ग्रामीण में नोमेश सिन्हा, पारस मनी साहू,आर्यन बघेल,बसन्त सिन्हा,सुदीप सिन्हा, गजेंद्र साहू कर रहे , भखारा ब्लॉक में लोकेश साहू,सौरभ पॉल, पुष्पेन्द्र साहू,लक्की टण्डन कर रहे । कुरूद ब्लाक में हरषु निर्मलकर, उदित राज ठाकुर,तीरथ साहू,वैभव देवांगन कर रहे । मगरलोड ब्लॉक में भेपेन्द्र कवर,आयान शेख़, लकी निर्मलकर,अज्जू देवांगन कर रहे । कुकरेल ब्लॉक में ओम प्रकाश मानिकपुरी,शेखर दास, विवेक कतलाम कर रहे । नगरी ब्लॉक अंकुश देवांगन, गीतेश साव,वासुदेव नागेश,अमन निराला , मुकेश सोनबेर कर रहे । बेलर ब्लॉक में अरविंद यादव ,विक्की देवांगन लगातार संवाद कर रहे ।