टिकट पक्का मानकर चल रहे कई दावेदार, चुनाव प्रबंधन हेतु पार्टी के अतिरिक्त अपनी पैरेलल पर्सनल टीम कर रहे तैयार
धमतरी विस में कांग्रेस से है कई प्रबल दावेदार, मान रहे स्वयं को जीताऊ प्रत्याशी, जुटे तैयारियों में
सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व सेवाभावी कार्यो में है सक्रिय, दावेदार जनता के बीच बढ़ा रहे जनाधार
धमतरी। आगामी विधानसभा चुनाव को कुछ समय ही शेष रह गया है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा टिकट वितरण की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा भी टिकट के लिए दावेदारों से आवेदन मंगाये गये है। धमतरी से 64 नेताओं ने दावेदारी की है। लेकिन इनमें से कुछ नेताओं पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, प्रदेश कांग्रेस स. महामंत्री, योजना व रणनीति समिति सदस्य पंकज महावर, महापौर विजय देवांगन, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, युवा नेता आनंद पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू के नाम प्रबल दावेदार के रुप में चर्चा में है। इनमें से कुछ दावेदार ऐसे है जो अपनी टिकट कंफर्म मानकर चल रहे है। और चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है। पार्टी के समर्थकों व पदाधिकारियों की टीम के साथ ही अपनी अलग पैरेलल पर्सनल टीम चुनाव प्रबंधन के लिए तैयार कर रहे है। चर्चा है कि दावेदारों द्वारा चुनाव जीतने कोई कसर नहीं छोडऩा चाह रहे है। इसलिए टिकट के लिए आश्वास्त हुए बिना ही तैयारियों में जुटे हुए है। हालांकि इनके तैयारियों का लाभ टिकट मिलने पर ही मिलेगा। बता दे कि दावेदारों द्वारा लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है। दावेदार सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व सेवाभावी कार्यो में सक्रिय है। जनता के बीच जाकर उनसे रुबरु हो रहे है। और भूपेश सरकार के नीतियों का बखान कर अपनी व पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है। उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की लहर रही बाउजूद इसके जिले के तीन विधानसभा सीट में से दो धमतरी व कुरुद में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार धमतरी जिला मुख्यालय में कांग्रेस हर हाल में जीत दर्ज करने एड़ीचोटी का जोर लगा रही है। दावेदार भी मजबूती के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। लेकिन यह तो वक्त ही बतायेगा कि पार्टी कई प्रबल दावेदार में से किसे प्रत्याशी बनाएगी?