श्रमवीरो के साथ अपना जन्मदिन मना कर मुझे आत्म संतुष्टि की अनुभूति हुई – आनंद पवार
शास्त्री चौक में मनाया गया श्री पवार का जन्मदिन, केले से तौलकर किया गया वितरण
श्रमवीरों को केक खिलाकर, गमछा भेंटकर किया सम्मान
शहर के विभिन्न मंदिरो में दर्शन कर की धमतरी की सुख समृद्धि व विकास की कामना
धमतरी । धमतरी के शास्त्री चौक में आनंद पवार फैंस द्वारा युवा नेता आनंद पवार का जन्मदिन कर्मवीरो के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर युवा नेता आनंद पवार ने सर्वप्रथम नगर की आराध्य माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया,इसके बाद माँ तुलजा भवानी मंदिर,साई मंदिर,पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर जाकर दर्शन किया,
उनके समर्थकों द्वारा गुरुद्वारा में अरदास एवं दरगाह में उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की गई, जहाँ उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर धमतरी की सुख, समृद्धि और चहुमुखी विकास के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वे धमतरी के शास्त्री चौक पहुँचे, जहाँ आनंद पवार फैंस द्वारा उनका जन्मदिन का कार्यक्रम रखा गया था,
उनके पहुँचते ही पटाख़े फोड़कर उनका स्वागत किया गया, इसके बाद उनसे मिलने और बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया,उन्होंने वहां मौजूद कर्मवीर श्रमिकों से मिलकर उन्हें गमछा भेंट कर उनका सम्मान किया,इसके बाद आनंद पवार फैंस द्वारा उन्हें केले से तौल कर वितरण किया गया।
उन्होंने आनंद पवार फैंस एवं कर्मवीर श्रमिकों के साथ मिलकर केक काटा। उन्होंने केक का पहला टुकड़ा वहाँ उपस्थित श्रमजीवी महिला को खिलाया। उन्होंने कहा कि ये हमारी श्रमजीवी माताएं छत्तीसगढ़ का मूर्त रूप है । आज इनके साथ अपना जन्मदिन मना कर मुझे आत्म संतुष्टि की अनुभूति हो रही है।
मैं अपने सभी मित्रों,समर्थकों और अपने इन कर्मवीर भाईयों और माताओं बहनों का हृदय से आभारी हूँ कि इन सब ने मिलकर मेरे इस जन्मदिन को इतना विशेष बना दिया। इस कार्यक्रम में पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम, विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,कैलाश रणसिंह, रणसिंह,कुणाल गायकवाड़,गौतम वाधवानी,पंकज देवांगन,बंटी सोनी,अनिल पटेल,कुंजबिहारी साहू,हितेश गंगवीर,विक्रम साहू,दिनेश यादव,तोगु गुरूपंच,ऋषभ ठाकुर,तुषार जैस,अनूप नेताम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।