Uncategorized
विशेष जनजाति कमार हितग्राहियों के आवास निर्माण प्रगति पर
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा आवास निर्माण में रखी जा रही निगाह
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में विशेष जनजाति कमार हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने जहां शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं महतारी वंदन योजना के तहत कमार महिलाओं द्वारा आवेदन भी भराए जा रहे हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कलेक्टर सुश्री गांधी की उपस्थिति में शुरू हुए आवास निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इनमे मगरलोड विकासखण्ड के बोईरगांव की हितग्राही सतवंतीं, अटीयारिन बाई,
का आवास नींव खुदाई, हीराबती का आवास प्लिंथ लेबल तक पूर्ण हो गया है।
हितग्राही बाहरीन का आवास नींव पश्चात कॉलम बेस का कार्य प्रारंभ, थनवारीन सहित विभिन्न हितग्राहियों का आवास प्लिंथ लेबल तक हो गया है।