जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर करेली बड़ी में किया गया आयोजित
शिविर में प्राप्त 412 में से 151 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण
धमतरी/ शासन की मंशानुरूप ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों और मांग के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेलीबड़ी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 412 आवेदनों में से 151 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ठाकुर ने कहा कि आज जिला प्रशासन हमारे गांव आकर हमारी समस्याओं-शिकायतों के निराकरण के लिए उपस्थित है, जो कि हर्ष का विषय है। वहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुमलता साहू ने कहा कि शासन की मंशानुरूप आज जिला स्तरीय अधिकारी हमारे गांव आकर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे है। साथ ही हमारी समस्याओं को दूर भी कर रहे है। इस अवसर पर श्री श्यामलाल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर में जनपद उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू, सभापति श्री गिरीश साहू, मण्डल अध्यक्ष श्री होरीलाल साहू, श्री रोशन सिन्हा, श्री महेन्द्र साहू, सरपंच करेली बड़ी श्री डोमार साहू, सरपंच भेण्डरी श्री देवांगन सहित जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम ने कहा कि जिला प्रशासन आज आपके द्वारा आपकी समस्याओं को दूर करने आपके गांव आया है। आप सभी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन इस शिविर में दे सकते है, जिन आवेदनों का निराकरण मौक पर हो सकेगा उनका निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण जिला अथवा राज्य स्तर पर होगा उन्हें उच्च स्तर पर भेजकर निराकृत करने का प्रयास किया जायेगा। शिविर में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों की भी जानकारी अधिकारियां द्वारा दी जा रही है। आप सभी शासन की इन जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पशुधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, जल संसाधन, परिवहन, राजस्व,विद्युत, श्रम, वन, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियो ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था, जिसमें बीपी, शुगर, सिकलीन, बुखार, सर्दी-खासी के 52 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गयी। इसके साथ ही साफ-सफाई और गरम एवं ताजा भोजन सेवन करने की सलाह दी गयी। वहीं आयुर्वेद विभाग द्वारा भी सुप्रजा कार्यक्रम के तहत् गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही 45 मरीजां का भी आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया। साथ ही नेत्र जांच स्टॉल में भी 19 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें उचित उपचार के बारे में बताया गया। शिविर में परिवहन विभाग को प्राप्त 25 लायसेंस बनाने हेतु आवेदन में से 15 लोगों को मौके पर ही लर्निंग लायसेंस बनाकर प्रदान किया गया।