एसपी निकले पैदल पेट्रोलिंग में, संदिग्ध एवं असमाजिक तत्वों,एवं जमावाड़ा लगाने वालों पर कार्यवाही के दिये निर्देश
विजुअल पुलिसिंग के तहत सभी थाना प्रभारियों को भी अपने थाना क्षेत्रों में पैदल चलने के दिये निर्देश
रात्रि में मार्गों पर कानफोड़ू एवं तेज गति फर्राटेदार वाहन चलाने वालों पर भी होगी कार्यवाही
धमतरी। कल शाम को विजुअल पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा स्वयं पैदल पेट्रोलिंग किया गया। एवं सूनसान जगहों पर संदिग्ध बैठकर नशा करने वाले एवं असमाजिक तत्वों को चेतावनी देकर,कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धमतरी जिले के ऐसे स्थानों को जहां से शिकायत मिली थी उन सभी स्थानों को चिन्हांकित कर ऐसे असामाजिक तत्वों एवं सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्धव्यक्तियों,असमाजिक तत्वों एवं धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए।
पुलिस टीम द्वारा एकलव्य मैदान एवं इनडोर स्टेडियम में जाकर वहां संदिग्ध बैठे लोगों को भी चेतावनी दी गई एवं अगली बार दिखाई देने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कि जायेगी। रोड में मनचले लड़को द्वारा देर रात में तेज गति से फर्राटेदार वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को भी यह निर्देश दी गई कि वे ऐसे चिन्हांकित जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करें। पैदल पेट्रोलिंग में एसडीओपी. धमतरी श्री के.के.वाजपेयी,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी सहित क्यूआरटी. टीम के पुलिस जवान साथ रहे शामिल।