श्रीराम हिंदू संगठन की ग्राम देमार में हुई बैठक,सदस्यता अभियान व धार्मिक गतिविधियों पर सार्थक चर्चा
संगठन के प्रवीण साहू व कोमल संभाकर ने बताया संगठन के उद्देश्यों व कार्यो को
धमतरी.. धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले श्री राम हिन्दू संगठन धमतरी की बैठक ग्राम देमार में आयोजित की गई. श्री राम हिन्दू संगठन के जिला पदाधिकारियों द्वारा आयोजित बैठक में ग्रामीण युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संगठन के प्रवीण साहू व कोमल संभाकर ने बताया की श्रीराम हिंदू संगठन के निर्माण से अबतक विगत वर्षो से गौ रक्षा, घर वापसी व लोगो को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार कर रही है। जिसके फलस्वरूप लोग ज्यादा से ज्यादा श्रीराम हिंदू संगठन का सदस्यता ग्रहण कर अपने धर्म रक्षा के लिए आगे आ रहे है और दूसरो को भी अपने धर्म के प्रति प्रेरित कर रहे है। गांव गांव में लगातार बैठकों के माध्यम से लोगों को अपने धर्म, अपने संस्कृति के लिए जन जागरूकता कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस बैठक में आगामी महत्वपूर्ण त्यौहार गणेशोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व नवरात्रि पर्व को बड़े धूम धाम व वृहद स्तर पर मानने जोर दिया गया। इस अवसर पर राम हिंदू संगठन के प्रवीण साहू , कोमल संभाकार , संजू यादव , आकाश नाग , भावेश तथा ग्राम देमार से भागवत मीनपाल नीरज मीनपाल,पवन साहू,शुभम चांद युवराज ढीमर और कई युवा उपस्थित थे ।