Uncategorized
इनरव्हील क्लब द्वारा ट्रैफिक पुलिस एवं पुलिस अफसर को अंब्रेला वितरण
धमतरी । इनर व्हील क्लब द्वारा धमतरी शहर के अर्जुनी चौक सिहावा चौक घड़ी चौक रतन बांध चौक व अंबेडकर चौक में ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस एवं पुलिस अफसर को धूप बरसात से बचने हेतु अंब्रेला प्रदान किया गया।
इनर व्हील ब्रांडिंग प्रोजेक्ट के तहत मकई चौक में फुटपाथ में बैठकर सामान बेचने वाली एक वृद्ध महिला को धूप बारिश से बचने के लिए एक बड़ा अंब्रेला प्रदान किया गया इस कार्य में इनर व्हील अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल एवं सचिव श्रीमती पूनम मित्तल के साथ जागृति दोषी जी मनीषा शाह सुधा अग्रवाल रमा अग्रवाल सरिता अग्रवाल ओम लता राठी का सहयोग रहा।