जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए पार्षद निधि का उपयोग है सच्चा एवं प्रमाणित जनहितकारी कार्य-: पं.राजेश शर्मा
अंबेडकर वार्ड में नाली, सड़क सहित अन्य कार्य का समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी श्री शर्मा के हाथों भूमिपूजन संपन्न
धमतरी । अंबेडकर वार्ड में राज्य शासन द्वारा पार्षद निधि की राशि जारी करने के पश्चात इस निधि से स्वीकृत आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से श्री राम अस्पताल रुद्री रोड के पीछे, गौरवपथ में स्लेप निर्माण, तथा सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे एकता नगर में गौरव पथ से लेकर नाचन तक सड़क के दोनों और पेच रिपेयरिंग का भूमि पूजन क्षेत्र के धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा के हाथों संपन्न हुआ। इसके पश्चात राजेश शर्मा ने कहा कि शासन की पवित्र मंशा किसी भी जनप्रतिनिधि को उनके पद दायित्व के निर्माण में दिए जाने वाले निधि का सार्थक उद्देश्य यहां रहता है कि जनता के हितकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ उसे निधि से संपन्न किया जाए अंबेडकर वार्ड में आम जनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिकोण से आज का यह कार्यक्रम जनमानस के हित की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं वही हेमलता शर्मा ने कहा है कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो जनता के प्रति जवाबदेही को निभाने के लिए हमेशा तत्पर होकर खड़ा रहे। उक्त अवसर पर वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नागरिक कुलेश सोनी ,मुकेश शर्मा ,केवल साहू, विकास शर्मा,लक्की डागा,पिन्टू यादव,हेमंत ठाकुर ,मुन्ना ठाकुर, सुभाषिनी शर्मा, मिनाक्षी ठाकुर, रश्मि जैन, कुसुम यादव, कंचन साहू सकुशल गुप्ता,चद्रंमणी शर्मा ,बसंती गजेंद्र, लक्ष्मण गौतम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।