जहां शिव पुराण होता है वहां तैंतीस कोटि देवी देवताओं का वास होता है – दयाराम साहू
दानदाताओं के सहयोग से गौरीशंकर महिला मंडल के तत्वावधान में दर्री में आयोजित शिव महापुराण का हुआ समापन
धमतरी। समस्त दानदाताओं के सहयोग से गौरीशंकर महिला मंडल के तत्वावधान में बाजार चौक दर्री में पांच दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण का समापन हुआ। कथा वाचक विष्णु दुबे नवीन जोरतराई ने बारह ज्योतिर्लिंगों की महिमा बताया कि भगवान शिव अवघट दानी है सच्चे मन से जो शिव की आराधना करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। सरपंच गितेश्वरी ने कहा कि भगवान शिव तीनों लोकों का कल्याण करने वाला है प्रदेश साहू संघ महामंत्री दया राम साहू ने कहा कि जहां शिव पुराण होता है वहां तैंतीस कोटि देवताओं का वास होता है, बढ़ते धर्मान्तरण पर चिंता जताई हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए समस्त ग्रामवासियों को एक जुट रहने का आह्वान किया सफल कार्यक्रम के लिए समस्त ग्रामवासियों का अभार माना कथा श्रवण करने मोती कुम्हार, सुभाष सोनवानी, निरंजन साहू, मनोहर चक्रधारी, शिव कुमार साहू, चोखेलाल साहू,उत्तम साहू, ईश्वरी साहू, राजकुमार, ललित साहू, आलोक, परमेश्वरी साहू, रेवती चक्रधारी,प्रेमीन मानिकपुरी, अंजनी,तिजिया, शैलेन्द्री, शेखन साहू, कांशीराम साहू, माखनलाल यादव धर्मेन्द्र अशोक साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति दर्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।मंच संचालन ललित शुक्ला ने किया।