सीपीएल कॉरपोरेट प्रीमियर लीग पर सिंधी इलेवन ने किया कब्जा
विजेता, उपविजेता को ट्राफी स्व. पुरूषोत्तम दास धोरी भाई पटेल (भूतपूर्व विधायक) की स्मृति में पीडी कंपनी के निशित पटेल द्वारा किया गया प्रदान
धमतरी । सीपीएल कॉरपोरेट प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट सीजन-3 का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया। पीजी कालेज स्टेडियम में 8 दिसंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक चली। कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। धमतरी चेम्बर आफ कामर्स, सीए इलेवन, धमतरी शहर कांग्रेस इलेवन, डीसीडीए किंग इलेवन, धमतरी फैन्स इलेवन, धमतरी टारगेट इलेवन, डाक्टर इलेवन, जैन इलेवन, मोबाईल इलेवन, श्रीराम हास्पिटल, सिंधी इलेवन, टेलीकाम इलेवन, द मेट्रो फिट जिम आदि टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सेमीफायनल सिंधी इलेवन व फैन्स इलेवन के बीच हुआ। सेकंड सेमी फाइनल मैच जैन इलेवन व आफिसर इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच सिंधी इलेवन व आफिसर इलेवन के बीच हुआ। सिंधी इलेवन ने ट्राफी अपने नाम किया। सीपीएल सीजन 3 के आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बेस्ट बालर विमल यदु, मैन ऑफ द सीरिज रवि कोर्राम को प्रदान किया गया। मैन आफ द टूर्नामेंट स्व. हरिराम महावर के स्मृति में केतन महावर द्वारा प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. अभिषेक गोयल एवं डॉ. अभिषेक लॉज रहे। प्रथम पुरस्कार 50 हजार डॉ. सुमित गुप्ता (गुप्ता हास्पिटल), डॉ. अभिषेक गोयल (हीरा डेन्टल क्लिनिक), डॉ. अभिषेक लॉज (एकता हास्पिटल) की ओर से प्रदान किया गया। उपविजेता को 30 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी स्काई एवेन्यु, प्राजंल जैन, मेहता फ्युल्स की ओर से दिया गया। विजेता और उपविजेता को ट्राफी स्व. पुरूषोत्तम दास धोरी भाई पटेल (भूतपूर्व विधायक) की स्मृति में पीडी कंपनी के निशित पटेल द्वारा प्रदान किया गया। सीपीएल वर्किंग कमेटी में निशित पटेल, सकुश गुप्ता, सतराम वाशानी, मिहिर पटेल, सौरभ नंदा समेत अन्य सदस्यों का आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।