पीजी कालेज क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल से क्रिकेट समर केम्प का आयोजन
धमतरी। धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल से 31 मई 2024 तक ड्यूज बॉल क्रिकेट समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है । अजय बाबर सचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2012 से धमतरी जिला क्रिकेट संघ, छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के सहयोग से, धमतरी में ड्यूज बॉल क्रिकेट को बढावा देने का प्रयास कर रहा है । इस कार्य में स्थानीय जिला प्रशासन व पी.जी.कालेज प्रशासन का सराहनीय योगदान मिल रहा है। धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में टर्फ विकेट व ग्रासयुक्त मैदान का निर्माण कराया गया है। नियमित अभ्यास हेतु 5 प्रेक्टिस पिच के साथ ही प्रशिक्षण हेतु छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ की वरिष्ठ महिला खिलाड़ी को नियोजित किया गया है। धमतरी के सभी आयु वर्ग के महिला तथा पुरुष हेतु 1 अप्रैल से 31 मई 24 तक समर केम्प में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को ड्यूज बॉल क्रिकेट का प्रशिक्षण के साथ ही फिटनेस आदि का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस समर केम्प में स्थान सीमित हैं तथा पहले आओ, पहले पाओ आधार पर नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रवेश दिया जावेगा। अधिक जानकारी हेतु पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में सम्पर्क किया जा सकता है । उक्त जानकारी सकुश गुप्ता सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है।