श्री राम का दीवाना एल्बम का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के हाथो किया गया विमोचन
राम का दीवाना का वीडियो यूट्यूब में लॉन्च किया गया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल उमेश साहू पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक सिंह ठाकुर समाजसेवी एवं धर्म रक्षक मोहनलाल साहू आरएसएस और विजय मिश्रा विश्व हिंदू परिषद की उपस्थिति में गजानन साहू ने इस यू टयूब चैनल में सभी की उपस्थिति के सानिध्य में राम के दीवाना का वीडियो देश को समर्पित किया सनातनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए और अयोध्या राम के गुणगान को ध्यान में रखते हुए प्रेरणा का स्रोत समाज में भक्ति वातावरण में दीपावली की पूर्व संध्या पर धमतरी जिले की धर्म की नगरी कहे जाने वाले धमतरी की पावन धरा पर विवेकानंद वार्ड में देश को राज्य को इस राम के दीवाना वीडियो का अनावरण किया गया. इस वीडियो में राम के चरित्र को गुणगान करते हुए भजन के माध्यम से दिखाया गया है इसके स्वर संगीत कर लोकेश सिंह ठाकुर जो की विगत 6 माह पूर्व भी प्रथम एवं का विमोचन विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री के हाथों हुआ था. राम के गुणगान का समाज को समर्पित किया गया साथ ही बालगिरी प्रतिज्ञा विकास संस्थान में निवासी बालकों को दीपावली की पूर्व संध्या पर नए वस्त्र बच्चों को दिए गए.उपस्थित अतिथियों के द्वारा इस वीडियो के भजन का अनुसरण किया गया और चरितार्थ बताया.धर्म रक्षक दीपक ठाकुर ने बताया कि घर बैठे हर घर में आजकल मोबाइल और डिजिटल इंडिया के माध्यम से यूट्यूब में घर बैठे राम भजन का राम के दीवाना का वीडियो सुनकर भक्ति में सौहार्दपूर्ण वातावरण को निर्माण कर रसपान किया जा सकता है साथ ही सभी अतिथियों के द्वारा उपस्थित जन समूह का अभिवादन किया गया.सभी बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया. इस वीडियो को इस वीडियो को को ज्योति ठाकुर कृष्णा म्यूजिकल के माध्यम से देश को समर्पित किया गया. दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.सभी यूट्यूब चैनल पर राम का दीवाना वीडियो का अनुसरण कर सकते हैं.