योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास का अनूठा संगम है
धमतरी भारतीय जनता पार्टी भोथली मंडल के तत्वधान में ग्राम देवपुर मेला परिसर में योग गुरु राधेश्याम साहू एवं फ्लैश साहू जोरतराई के मार्गदर्शन में योग दिवस पर कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा,भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, महामंत्री मिश्री लाल पटेल, प्रीतम साहू, मछुआ प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद, रायपुर ग्रामीण विधानसभा प्रभारी दिनेश चंद्राकर, मंडल मंत्री आनंद मेश्राम मौजूद रहे.इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा कि आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। एक राष्ट्र, एक संस्कृति के रूप में यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि विश्व अब हमारी संस्कृति को स्वीकार कर रहा है और इसे अपना रहा है।योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है. यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है.अपनी जीवन शैली को बदलकर और चेतना पैदा करके, यह भलाई में मदद कर सकता है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपनाने की दिशा में योग पूरे संसार को परिवार के रूप में समाहित करता है.योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास का अनूठा संगम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरी दुनिया में प्रसारित कर सबकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य किया है.अध्यक्षता कर रहे हेमंत चंद्राकर ने कहा की आज विश्व भारत से सीख रहा है की हम निरोगी कैसे रह सकते है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण संतोष बल्ला चंद्राकर, चेतन यदु, जय प्रकाश साहू, राम खिलावन चंद्राकर, निरंजन साहू, कुलेश्वर साहू, मनोज साहू, नरेश साहू, मुरारी साहू, मोहन साहू, रूपेश साहू, प्रभु राम साहू आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।