जल्द होगा नया कार्यकाल, नई सरकार लेकिन धमतरी की समस्याएं जस की तस
फिर बीतता एक और कार्यकाल, नये जनप्रतिनिधियों से जनता को होगी बड़ी उम्मीदें
धमतरी। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। जिसके पश्चात स्पष्ट हो जायेगा कि जिले के तीनों विधानसभाओं में विधायक कौन होंगे और प्रदेश में किसकी सत्ता होगी। जनप्रतिनिधियों का नया कार्यकाल व नई सरकार की शुरुवात होगी। लेकिन धमतरी की कई समस्याएं जस की तस होगी। ऐसे में जनता को नये विधायक व नई सरकार से बड़ी उम्मीदें रहेगी। समय के साथ धमतरी शहर व जिले में कई विकास कार्य हुए की सौगात जिलेवासियों को मिली लेकिन आज भी कई मांगे अधूरी है जिनका सालों से पूरी होने का इंतजार जनता कर रही है।
बता दे कि धमतरी की सड़के धूल से सराबोर है। सड़क किनारे व्यापारियों की सेहत धूल से बिगड़ रही है। इसके अतिरिक्त कोलियारी, खरेंगा, दोनर मार्ग की स्वीकृति तो वर्षो के संघर्ष व आंदोलन के बाद दी गई लेकिन टेंडर नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने, ट्रांमासेंटर की सौगात दिलाने, ट्रांसपोर्ट नगर, गोकुलनगर, हाईटेक बस स्टैण्ड, सड़को की दशा सुधारने, ड्रेनेज सिस्टम सुधार, अपराधो में कमी लाने, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, जैसे कई मांगे अब भी पूरी नहीं हो पाई है। इसके अतिरिक्त बेहतर बुनियादी सुविधाएं भी लोगों के लिए बड़ा मुद्दा हमेशा से रहा है। ऐसे में नये विधायक व नये सरकार के कार्यकाल में इन मांगो को पूरा कराने न सिर्फ नवनिर्वाचित विधायको बल्कि जनता को भी जागरुक व गंभीर होना पड़ेगा।